जौनपुर: गोहका में मनाया गया कजरी महोत्सव



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)

मछली शहर(जौनपुर): स्थानीय क्षेत्र के गोहका गांव में कजरी महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण एक बगीचे में इकट्ठे होकर कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद आदि खेलो को खेल कर कजली महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया। इस खेल प्रतियोगिता में गांव की दो टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसमें गांव के लोगों ने भरपूर आनंद भी उठाया।यहां हर वर्ष कजरी के पर्व पर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न खेलों को खेल कर बड़े ही उत्साह के साथ कजरी महोत्सव का त्यौहार मनाया जाता है।अंत में गाव के बच्चे तालाब पर एकत्रित अपनी अपनी बहनों का मटका फोड़ने के बाद बहनों से पान व मिठाई खाते हुए बड़े आनंद के साथ अपने अपने घर को लौट गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ