जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
जौनपुर/जंघई। मीरगंज पुलिस को शनिवार की भोर में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। उसने बदमाशों से हुई मुठभेड़ में खुद को सुरक्षित रखते हुए बदमाश के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जौनपुर रिफर कर दिया हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जरौना कमासिन मार्ग पर स्थित अभिराजी रामनाथ इंटर कॉलेज के निकट छवनिया नरवा नहर पुलिया के पास पुलिसकर्मियों व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों तरफ से हुई फायरिंग में इसी थाना क्षेत्र के चौकी कला गांव निवासी आशीष कुमार शुक्ला उर्फ शशिकांत के बाएं पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। 
मीरगंज पुलिस के अनुसार आशीष शुक्ला के पास से एक पैशन प्रो, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस सहित 12 सो रुपए नगद बरामद हुए हैं। 
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर भेज दिया गया था। जहां से उसे जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश आशीष के ऊपर 26 अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव, जंघई चौकी इंचार्ज हरिनारायण पटेल, कांस्टेबल रामजन्म यादव, नौशाद हुसैन, अंगद बाबू एवं मनीष के शामिल होना बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ