समाजसेवी का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर

फोटो: समाजसेवी काशी प्रसाद शुक्ल

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर(जौनपुर)...स्थानीय क्षेत्र के दियावा गाव निवासी एवं समाजसेवी काशी प्रसाद शुक्ल(42)का लगभग एक महीने की बीमारी के बाद आज लखनऊ के वेदांता हास्पिटल में निधन हो गया।

आवास पर चाहने वालो की भीड़


उक्त गाव निवासी श्री शुक्ल सामाजिक सरोकारों में सक्रियता से पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे।वे रोजी रोटी के लिए शिप में काम करते थे।पिछले एक महीने से लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में किमो थैरेपी से इलाज चल रहा था।जिनका आज अचानक निधन हो गया। उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास दियावा लाया गया। जहा से उनके अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर ले जाया गया। उनके चाहने वालो की भीड़ उनके आवास पर डटी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ