रिपोर्ट- इंद्रेश तिवारी
बरसठी (जौनपुर).....सुनने में तो अजीब - सा लगता है कि तालाब शासन के लिए कैसे एटीएम बन सकता है परन्तु जौनपुर के बरसठी विकासखण्ड के गोपालपुर ग्राम सभा स्थित रामपुर तालाब वास्तव में शासन के लिए एटीएम बना हुआ है। यह हाल केवल एक ही तालाब का नहीं है बल्कि यहां के आस - पास के विभिन्न गावो में स्थित तालाबों की दशा ऐसी ही है।हालांकि प्रदेश सरकार मॉडल तालाब बनाने के लिए भारी भरकम बजट पास करती है पर यह बजट सिर्फ कागजों की शोभा बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार की भेट चढ जाते है।विश्व मीडिया की पड़ताल में पता चलता है कि इन तालाबों से जरूरत पड़ने पर मिट्टी का काम कराकर पैसे निकाल लिए जाते है पर तालाबों की स्थिति फिर बद से बदतर होती जाती है। रामपुर स्थित उपरोक्त तालाब में भी शासन के अनुरूप सुंदरीकरण का कार्य कराया गया था पर मिट्टी खुदवाकर पैसे निकालकर तालाब को उसकी जर्जर स्थित में उसे छोड़ दिया गया है।
तालाब में सिर्फ घास - फूस व जंगली खर पतवार चारो तरफ मौजूद है। ग्रामीणों का कहना है अगर यह तालाब अपने सही रूप में कर दिया जाता तो इससे किसानों के लिए फसल की सिंचाई में व यहां के लोगो के लिए जल संसाधन में बड़ी भूमिका होती। तालाब की इस दुर्दशा पर ग्रामीणों मे निराशा है।
लगता है कि जब प्रशासन के जिम्मेदारों को पैसे की जरूरत पड़ती है तब तालाब के सुंदरीकरण का पैसा पास कर उसे डकार लिया जाता है। तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में कहना कि तालाब प्रशासन के लिए एटीएम का काम कर रहा है अतिशयोक्ति नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ