रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर).....केंद्र सरकार के आह्वान पर पूरे देश मे बड़े जोश खरोश के साथ अन्न महोत्सव मनाया गया।इसी क्रम में जहा शहरों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सजावट के साथ पात्र लोगो को राशन किट वितरित किया गया वहीं इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो मे अन्न महोत्सव को लेकर काफी धूम रही।ग्राम प्रधान व कोटेदार ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
स्थानीय क्षेत्र के दियावा गाव में मुख्य अतिथि भाजपा सेक्टर प्रभारी जेपी मिश्र व सेक्टर पर्यवेक्षक लालजी यादव के हाथो राशन वितरण का कार्य संपन्न हुआ।इसी तरह क्षेत्र के गोहका, पौहा,सरावा, सोतीपुर आदि गावो मे पात्र गृहस्थी का राशन किट वितरित किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा इंद्रेश तिवारी ने इस अन्न महोत्सव को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्र सरकार द्वारा आम लोगो को दीपावली तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था को खूब सराहा।ग्राम प्रधान सर्वेश शुक्ल,विवेक दुबे,मनीष शुक्ल,अभिषेक शुक्ल,पंकज मिश्र आदि लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ