जौनपुर: अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर (जौनपुर): स्थानीय क्षेत्र के गोहका प्राथमिक विद्यालय पर आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। काकोरी कांड,चौरी-चौरा कांड से जुड़े क्रांतिकारी नेता अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल,राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी, रोशन सिंह,चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के जीवन पर विस्तार से चर्चा हुई।प्रधानाध्यापक अनिल दुबे ने बताया कि 9अगस्त 1925 को काकोरी में ट्रेन डकैती हुई,जो पैसा मिला उससे हथियार खरीदा गया और अंग्रेजों के विरुद्ध प्रयोग किया गया।आजादी के ऐसे दीवानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सूबेदार,भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी,अध्यापिका निर्मला यादव,धीरज दुबे,सुनील गौतम सहित  विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बच्चो के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ