लखनऊ : जिले के पारा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पुलिस जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने जीप में सवार पुलिसकर्मियों को घेर लिया और पुलिस जवानों पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने नशे में होने की बात से इनकार किया है.
वायरल वीडियो में एक युवक दावा कर रहा है कि दोनों सिपाही नशे में थे. वहीं वायरल वीडियो में एक सिपाही तो सादे कपड़ो में है, जबकि दूसरा सिपाही नशे के आरोप के बाद अपनी नेम प्लेट छिपाता नजर आ रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि एक महिला का हाथ टूट गया. जबकि इंस्पेक्टर पारा की माने तो सिर्फ चोट आई है. उनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया. वहीं इंस्पेक्टर ने नशे के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि "चूंकि घटना शाम की थी तो नशे में होना संभव नहीं. यह महज एक हादसा था जो टायर के रैम्प पर चढ़ जाने की वजह से हुआ है."
0 टिप्पणियाँ