पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- जनकल्याण ही था उनका जीवन मंत्र


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉल एवेन्यू स्थित कल्याण सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि. साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का जायजा भी लिया। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा नर्देश भी दिए. बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार की सुबह  कल्याण सिंह के आवास पहुंचकर दिवंगत नेता  श्रद्धांजलि दी. मायावती ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कल्याण सिंह को एक बड़ा नेता बताया। साथ ही कहा कि वे पिछड़ों के हिमायती रहे. ईश्वर उनके परिवार और अनुयायियों को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता दे. उत्तर प्रदेश  के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का एक लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में राजधानी लखनऊ में निधन हो गया है. कल्याण सिंह बीते 4 जुलाई से राजधानी लखनऊ स्थित SGPGI में भर्ती थे. शनिवार रात करीब सवा नौ बजे कल्याण सिंह नें अंतिम सांस ली. हालांकि बीते दिनों कल्याण सिंह की बिगड़ती सेहत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार और शनिवार की शाम को भी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने PGI पहुचे थे. सीएम योगी ने PGI में कल्याण सिंह से मुलाकात के बाद उनकी फोटो ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की थी. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही करीब सवा नौ बजे आई कल्याण सिंह के निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री योगी एक बार फिर PGI पहुच गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह का जाना न सिर्फ भारतीय राजनीति अपितु बीजेपी परिवार के लिए भी अपूर्णनीय क्षति है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. कल्याण सिंह द्वारा देश-प्रदेश और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिये दिये गये योगदान के लिये उन्हें श्रृद्धांजलि देता हूं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को उनके अंतिम संस्कार के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार सुबह तक उनके आवास और फिर विधानभवन के साथ पार्टी कार्यालय में रखा जायेगा. जिसके बाद शाम को उनका पार्थिक शरीर अलीगढ़ ले जाकर स्टेडियम में रखा जायेगा. फिर सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को उनकी जन्म और कर्मभूमि अतरौली ले जाने के बाद नरौरा गंगा घाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ