लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया



लखनऊ 14 अगस्त। 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने एवं रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में शहीद स्मारक कैसरबाग पर विश्व भारती सामाजिक संस्था द्वारा दीपांजलि-श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों द्वारा शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलन एवं श्रद्धांजलि के पश्चात गोमती में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। विश्व-भारती सामाजिक संस्था लखनऊ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक मोहित रावत जुगनू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित पुरी, पूर्व पार्षद पंकज भार्गव, पूर्व मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, दीपाली तिवारी, संजीव तिवारी, अनिल सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, चन्दन रावत, अकील खान, मनीष गुप्ता, कपिल कश्यप, तरू कान्थरा, धीरेन्द्र गुप्ता, सरफराज, अनूप, सचिन सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों द्वारा शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलन एवं श्रद्धांजलि के पश्चात गोमती में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सदस्यों विजयन्त कुमार, विकास चौरसिया, शेखर राजपूत, रविकर मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता तथा सूरज द्वारा प्रश्नोत्तरी के विजेता बच्चों और महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ