लखनऊ: साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुले है होटल, मुख्यमंत्री के आदेशों का नही हो रहा पालन।



लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस नही करवा पा रही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन।

थाना तालकटोरा क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे साप्ताहिक बंदी के दिन होटल।

तालकटोरा पुलिस हुई पस्त और क्षेत्र के व्यापारी हुए बिज़नेस करने में मस्त।

खत्म हुआ तालकटोरा पुलिस का खौफ धड़ल्ले से चलाए जा रहे होटल।

तालकटोरा थाना क्षेत्र में बने मोहन भोग मिठाई वाले साप्ताहिक बंदी के दिन भी खोल कर चला रहे अपना होटल।

तालकटोरा कोतवाल को नही है अपने क्षेत्र की परवाह।

होटल वालो में नही है कोई भी पुलिस का खौफ बिना डर के खिला रहे समोसे औऱ मिठाई।

जहां एक तरफ कोरोना जैसी घातक बीमारी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लाख प्रयास के बाद काबू पाया था।

जिसके बाद दो दिन की साप्ताहिक बंदी का भी आदेश जिसके बाद भी तालकटोरा कोतवाल मुख्यमंत्री के आदेशों का भी पालन करवाने में नाकामयाब दिख रहे।

ये है कमिश्नरेट की तालकटोरा पुलिस जो क्षेत्र साप्ताहिक बंदी का नही करवा पा रही पालन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu