रिपोर्ट: राजकुमार
प्रयागराज। भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा जनका में बजरंग पटेल पुत्र श्री शुंदर लाल नमक एक गरीब व्यक्ति का बारिश के पानी से कच्चा घर गिरकर जमीदोज हो गया है। मकान गिरने के खतरे को भांपते हुए घर के सभी सदस्य घर से बाहर भागकर जान बचाई लेकिन गृहस्थी का सारा सामान उसी मलबे के अंदर दबकर बेकार हो गया है और वह व्यक्ति निर्धन एवं बेहद गरीब होने के कारण पक्का मकान का निर्माण कराने में असमर्थ है जिसके कारण उक्त व्यक्ति पूरे परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। क्षेत्रीय लेखपाल एवं जिम्मेदार अधिकारी को इसकी सूचना तत्काल दे दी गई जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों ने गरीब व्यक्ति की स्थिति देखकर प्रधानमंत्री आवास एवं सरकार की तरफ से आपदा धन राशि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिए।
0 टिप्पणियाँ