उन्नाव: मुहल्ले के युवकों ने एक युवक को अगवा कर किया मरणासन्न

घायल युवक


रिपोर्ट: जिला संवाददाता शानू
उन्नाव/शुक्लागंज: आपसी रंजिश में युवक को किया मरणासन्न।मोहल्ले के कई युवकों ने मिल कर एक युवक को घर के पास से अगवा कर युवक को किया मरणासन्न ,युवक को आयी गम्भीर चोटे , धारदार हथियार सें किया जानलेवा हमला।युवक को जिला अस्पताल मे पुलिस द्वारा कराया गया भर्ती।

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अपराधी हैं फरार।

परिजनो का आरोप है कि पुलिस नहीं कर रही न्याय दबंग रोज बनाते है पीड़ित के घर वालो पर मुकदमा वापसी का दबाव करते हैं पीड़ित परिवार का घेराव

पीड़ित ने उन्नाव एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

कंचन नगर 'बी' निवासी बब्बन पिता हरिशंकर को कुछ दबंगो ने 22 अगस्त को उसके घर से कुछ ही दूरी से अगवा कर किया था मरणासन्न।अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैं बाहर। रोज पीड़ित परिवार पर सुलह का डाल रहे दबाव युवक की हालत हैं गंभीर। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर का मामला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu