वाराणसी: तालिबान के विरोध में उतरी मुस्लिम महिलाएं, पुतला फूंक कर दर्ज कराया विरोध


वाराणसी: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अब यूपी में मुस्लिम महिलाएं तालिबान के विरोध में आ गईं है. सोमवार को वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने तालिबान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ढोल नगाड़ा और थाली पीटकर अपनी आवाज बुलंद की.

इस मौके पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि पूरी दुनियां की महिलाओं से अपील है कि वो इस समय तालिबानियों से अफगानी महिलाओं को बचाने के लिए आवाज़ बुलंद करें, क्योंकि तालिबान क्रूरता की हदें पार कर चुका है और अफगानी महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है. आज अगर महिलाएं एकजुट नहीं हुईं तो अफगानिस्तान की सारी महिलाएं तालिबान की गुलाम बना दी जाएंगी और तालिबानी पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए खतरा बन जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu