VaranAsi : गंगा में नौका संचालन के लिए नाविक समाज के साथ सपा नेताओं ने सोमवार को एडीएम सिटी गुलाब चंद्र से मुलाकात की नाभिक समाज के नेता शंभू साहनी के साथ सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि बाढ़ का पानी कम हो गया है ऐसी स्थिति में नावीको को नाव चलाने की अनुमति दी जाए, नाव का संचालन नहीं होने से उनकी जीविका पर असर पड़ रहा है,एडीएम सिटी ने भरोसा दिलाया की उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द अनुमति दी जाएगी, नाविक समाज के शंभू साहनी ने बताया कि देर शाम एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडे ने फोन करके नौका संचालन मंगलवार को शुरू करने की अनुमति दी, मंगलवार की सुबह से गंगा में नौका संचालन शुरू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ