वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना नागरिक सुरक्षा संगठन के कर्मठ और निष्ठावान प्रशिक्षक उमेश श्रीवास्तव, सी.डी.आई. का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है। बरेका में यांत्रिक विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत उमेश श्रीवास्तव २२ वर्षों से अधिक समय से नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य के रूप में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं देते रहे हैं। उमेश श्रीवास्तव ने ऑक्जीलियरी फायर फाइटिंग सहित नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय, नागपुर से नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक का प्रशिक्षण स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण किया है। नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक के गरिमामय दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए किसी भी प्रकार की आपदा के समय श्री श्रीवास्तव पूर्ण सेवाभाव से राहत कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार नागरिक सुरक्षा संगठन में उत्कृष्ट सेवा हेतु गणतंत्र दिवस 2021 के लिए राष्ट्रपति मेरिटोरियस पदक हेतु उमेश श्रीवास्तव का चयन किया गया है । ।
0 टिप्पणियाँ