वाराणसी : सुकुलपुरा क्षेत्र में नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था एवं उत्थान महिला क्षेत्र समिति के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के ७५वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव कोरोना की जागरूकता के संग" कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डूडा की सामुदायिक आयोजक श्रीमती कुसुम जी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा देश भक्ति वीडियो भी दिखाया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता जी एवं संध्या पांडे जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग ५० महिलाएं उपस्थित रही। समाज सेविका संध्या पांडे जी ने सभी महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में जानकारी प्रदान की तथा टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया। संस्था के वॉलिंटियर्स विजय कुमार जी ,अनीश खान , अनूप पाण्डे ,ममता बिंद ,रहनुमा अंसारी, किरण देवी ,सुमन शुक्ला, विशाखा मौर्य आदि लोगों ने अपना पूर्ण योगदान दिया। उपस्थित महिलाओं ने वैक्सीन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया इस रैली में हैंड स्टिक स्लोगन के माध्यम से , जन-जन को वैक्सीन लगाना है कोरोना को दूर भगाना है , बदल कर अपना व्यवहार करें कोरोना पर वार , छोड़े अफवाहें लगवएं वैक्सीन , कोरोना से सावधानी हटी तो समझो सब्जी पूरी बटी , हम सब ने मिलकर ठाना है कोरोना को वैक्सीन के माध्यम से दूर भगाना है आदि जैसे नारे भी लगवाए गए । कार्यक्रम के अंत में समाज सेविका ममता जी के द्वारा कुसुम जी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रीता देवी, मधुबाला ,बसंती देवी, धन्नो देवी, पूनम ,गीता देवी ,आशा , संगीता, सीमा ,नीलम , रेखा ,चंदा देवी, शकुंतला देवी ,राधा देवी रिंकी, सोनम ,अनीता देवी आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ