वाराणसी: शिवाजी यूथ ब्रिगेड ने रक्तदान कर मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
8/14/2021 06:44:00 pm
वाराणसी : शिवाजी यूथ ब्रिगेड की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय कबिरचौरा ब्लड बैंक में शिवाजी के स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर पुनः भारत को विभिन्न विविधताओं व भिन्न देशों को एक कर अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया और अपने रक्त को देश व राष्ट्र को समर्पित किया इस अवसर पर अतिथि के रूप में असाम से आए आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख गजानंद जी सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख कुलदीप जी व संगठन के संरक्षक अजीत शिवाजी के साथ रक्तदाता के रूप में युवा समाजसेवी अजय मिश्रा जी,धिरज जी,भरत शाह जी, भास्कर जी, आदर्श प्रजापति जी,अनील सोनकर जी व वहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की संध्या पटेल, अंकित तिवारी व राखी जी ने राष्ट्र हित में रक्तदान कर अखंड भारत का संकल्प लिया ।
0 टिप्पणियाँ