मानवता की मिसाल: छात्रा को साईकिल देकर दरोगा ने मनाया अपना 30वॉ जन्मदिन

छात्रा को साईकल गिफ्ट करते हुए दरोगा गौरव सिंह



  • मानवता जिन्दा है कि एक और मिशाल

  • छात्रा को साईकिल देकर दरोगा ने मनाया अपना 30वॉ जन्मदिन


  • डेढ़ माह पूर्व कस्बे से ही गायब हो गई थी छात्रा की साइकिल

वाराणसी: बड़ागाँव थाने के दरोगा गौरव कुमार सिंह ने अपने 30 वें जन्मदिन पर नेहा बरनवाल को उपहार स्वरूप देकर उसकी कालेज आने जाने की समस्या को खत्म कर दिया । 

दरोगा ने बताया कि नेहा की साइकिल ढेड़ माह पूर्व बड़ागांव बाजार से ही गायब हो गयी थी जिसको लेकर नेहा काफी परेशान रहती थी और बार बार थाने पर आकर अपनी साइकिल के संदर्भ में बात करती और उसने बातचीत में ही दरोगा को बताया की उसे कालेज व कोचिंग जाने में काफी दिक्कत होती है और वह अभी नई साइकिल खरीदने की स्थिति में नही है इस बात पर दरोगा गौरव ने मन ही मन छात्रा को साइकिल देने की तैयारी कर ली और आज अपने तीसवें जन्म दिन के अवसर पर नेहा को थाने बुलाकर उसे उसकी नई साइकिल की चाभी सौप दी। 

नेहा नई साइकिल पाकर काफी खुश हुई और दरोगा से यह वादा भी किया कि वह उनकी इस मदद को हमेशा याद रखेगी और जिंदगी में कुछ बनकर दिखाएगी । पूरे क्षेत्र में दरोगा की इस नेक कार्य की  चर्चा रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ