जौनपुर: बहनोई की मौत के बाद बहन से धोखेबाजी कर भाई ने 50 लाख से अधिक संपत्ति करवाई अपने नाम


रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)

भाई ने मुख़्तारे आम से ही कीमती जमीन पत्नी के नाम पर कर दिया बैनामा, खतौनी में भी फर्जी तरीके दर्ज था नाम, हुआ निरस्त

बिधवा महिला ने भाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से लगाई थी न्याय की गुहार, एसपी के आदेश पर पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मछलीशहर जौनपुर 10 सितंबर:कोतवाली क्षेत्र की मीरपुर, करौंदी गाँव निवासी उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय जगरनाथ पटेल ने अपने भाई, भाभी पर षड़यंत्र रच कर लाखो रुपये का मकान छल से हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

पीड़ित उर्मिला देवी के अनुसार वह पति की मौत से पहले पति के साथ मुंबई रहती थी। वह अनपढ़ है। इसी दौरान उसके पति ने जंघई मछलीशहर रोड पर बिशुनपुर, जमुहर बाजार में उसके नाम से लगभग एक बिस्सा जमीन ली थी। जिस पर दो कमरे बनवाये थे। लगभग तीन वर्ष पहले पति की मौत के बाद मेरे सगे भाई ने केशवलाल पटेल पुत्र मेहनलाल ग्राम सरायखानी, सुजानगंज ने मुझसे मकान का एग्रीमेंट कर किराए पर देने को कहा। उसने कहा आप मुंबई रहती हो हर महीने आपको आपका किराया मिल जाएगा। वह किराया तुम्हारे एकलौता पुत्र की शिक्षा और घर खर्च पर काम देंगा। मैं अपने भाई के झांसे में आ गई। उसने छल से मुख़्तारे आम पर साइन करवा लिया। इसी प्रकार उसने मेरी मुंबई ठाणे वेस्ट का भी मुख़्तारे आम पर साइन करवाकर उसे बेचने की फिराक में लग गया था। वो तो मुंबई में हुई कानूनी कार्यवाही से वहाँ चला आया। इसके बाद प्रार्थिनी मुंबई में अपने पुत्र के साथ गुजर बसर कर रही थी। 25 अगस्त को मेरे गाँव के पड़ोसी ने मुझे फोन कर जमीन बेचने बाबत पूछा। उसने बताया आपकी जमीन खरीदने कई लोग आ चुके है। उसके बाद मैं अपने पुत्र के साथ तहसील पहुंची और खतौनी निकलवाया तो पता चला उसने यहाँ में 28 अगस्त में मुख़्तारे आम कर मेरी जमीन अपनी पत्नी सावित्री देवी को बैनामा कर दिया था। मैंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 28 अगस्त को ही मुख़्तारे आम को निरस्त करवाया। मेरे भाई द्वारा अभी भी मेरी लगभग पचास लाख कीमत की जमीन फर्जी तरीके से बेचने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद मैंने तहसील सहित थाने के चक्कर काटती रही। किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। अंत मे पुलिस अधीक्षक के तहरीर दी तब शुक्रवार सुबह मुकदमा दर्ज हुआ। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने 419, 420 धाराओं में पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ