रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
खेतासराय(जौनपुर): स्थानीय पुलिस ने 52 पुड़िया हिरोईन के साथ शनिवार को एक युवक को स्टेशन गली से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया है। यह युवक नशे के धंधे में काफी दिनों से सक्रिय था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।
खेतासराय थाना के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि वह उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, कांस्टेबल अमरनाथ यादव, रणजीत यादव के साथ कस्बे में पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक नशे के कारोबार में लंबे समय से जुटा हुआ है । युवक की तलाश में पुलिस टीम स्टेशन गली में प्रातः 6 बजे पहुंच गई । इस दौरान उक्त युवक संदिग्ध हालत में दिखाई पड़ा, तलाशी लेने पर उसके पास से 52 पुड़िया मादक पदार्थ हीरोइन बरामद किया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम भादी कोतवाली शाहगंज जनपद जौनपुर का निवासी बताया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में चालान न्यायालय भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेश यादव ने आम जनता से अपील किया है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई पड़े तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।
0 टिप्पणियाँ