पेप्सी फैक्ट्री की चिमनी गिरी,बड़ा हादसा होने से टला


रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मुंगराबादशाहपुर-औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित पेप्सी फैक्ट्री की चिमनी मंगलवार देर शाम को बगल में स्थित जाँली की फैक्ट्री में  गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया
बताते चले कि पेप्सी फैक्ट्री व जाँली फैक्ट्री दोनों अगल बगल है पेप्सी फैक्ट्री की चिमनी तीन वर्ष पहले 100 फीट की ऊचाई  पर लगाया गया था जो अचानक लगभग 60 फीट वाला हिस्सा बगल की जाँली फैक्ट्री में गिर गया है जाँली फैक्ट्री के मालिक राहुल दूबे ने बताया कि हमारे फैक्ट्री में 20 मजदूर काम करते है संयोग था कि चिमनी गिरने के वक्त कोई मजूदर वहां था नहीं जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ