रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
मछली शहर(जौनपुर): स्थानीय विधानसभा के भाजपा मंडल बरसठी के दियावा महादेव बूथ पर भाजपाइयों द्वारा अंत्योदय के प्रणेता एवं जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वी जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन शुक्ल ने पंडित जी को राष्ट्र के प्रति समर्पित महामानव बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा इंद्रेश तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही पंडित जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।सेक्टर संयोजक रंजीत चौहान,बृजभूषण दुबे,वीरेंद्र शुक्ल,प्रधान सर्वेश शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर पंकज मिश्र,सूरज दुबे,चंद्रमा मिश्र,लल्लन दुबे,रूद्र शुक्ल,सौरव,पिंकू आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सर्वेश शुक्ल एवं संचालन राजेंद्र शुक्ल ने किया।अंत में बूथ अध्यक्ष अंबुज शुक्ल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ