रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
VaranAsi : काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संरक्षक तथा BHU Blood बैंक के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप इसरानी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर अपना 141 वां डोनेशन किया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि के आर के और रोटरी वाराणसी में मिलकर एक नया इतिहास लिखने वाली है। प्रदीप इसरानी कुल अब तक 118 बार रक्तदान तथा 23 बार SDP कर चुके है। इनके सहयोग से इस कोरोना काल मे सबसे अधिक कैम्प के आर के और रोटरी ने मिलकर लागये है। इसी क्रम में 19 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कैंसर अस्पताल में SDP/BLOOD डोनेशन का कैम्प आयोजित करेगा। जिसका नेतृत्व संरक्षक प्रदीप इसरानी और के आर के कोर सदस्य नीरज पारिख करेंगे।
0 टिप्पणियाँ