नारीशक्ति के सम्मान से ही समाज में आएगी खुशहाली - सीमा द्विदेवी
VaranAsi : समाज के हर क्षेत्र में ‘नारी शक्ति’ के सम्मान व सुरक्षा के प्रति सोच में परिवर्तन लाना बहुत ही आवश्यक है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें अपनी अलग पहचान मिल रही है। ऐसे में जन-जन तक यह संदेश जाना चाहिए कि वह महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार करें। जब नारी खुशहाल होगी तो परिवार भी खुशहाल होगा । ऐसे ही खुशहाल परिवारों से समाज और देश में खुशहाली आएगी। राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने उक्त विचार शनिवार को केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या ‘मिशन शक्ति’ के तहत आयोजित अध्यापिकाओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। इस समारोह में बेसिक शिक्षा की सौ अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान से नवाजा गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए सांसद सीमा द्विेदी ने कहा कि भारतीय समाज शुरू से ही नारी शक्ति का सम्मान करता रहा है। प्रभु श्रीराम के नाम से पहले माता सीता का नाम लिया जाता है। नारी शक्ति का इतिहास त्याग और बहादुरी से भरा पड़ा है। यही कारण है कि भारतीय समाज में नारी को देवीतुल्य माना जाता है। वर्तमान दौर में भी नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपने कामयाबी का परचम लहरा रही है। नारियों का मान-सम्मान सुरक्षित रहे इसके लिए प्रदेश सरकार ‘मिशन शक्ति’ अभियान चला रही है। इसके तहत अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली बेसिक शिक्षा की अध्यापिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें काफी खुशी मिल रही है।
समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह महिलाओं का सम्मान करे। महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में काशी विद्यापीठ ब्लाक से 20, सेवापुरी, अराजीलाइन, हरहुआ, पिण्डरा, बड़ागांव, चोलापुर, चिरईगांव से दस-दस के अलावा नगर क्षेत्र से दस अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान प्रदान किया गया।
इनको मिला सम्मान-
काशी विद्यापीठ ब्लाक-सरिता राय, आराधना दुबे, अमृता सिंह, अंजूलता सिंह, ऊषा सिंह, कुसुमलता सिंह, मीना यादव, नीलम राय, नीलिमा सिन्हा, ममता मिश्रा, पूर्वा विक्रय, आरती गुप्ता, कविता बतास, निधि कंवल, अंजू चौबे, तृप्ति अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, श्रद्धा शुक्ला, संचिता पाण्डेय, मधुलिका पाण्डेय।
हरहुआ ब्लाक-नीतू सिंह, सीमा यादव, दीपशिखा सिंह, प्रियंका सिंह, पद्मा मिश्रा, रंजना तोमर,सुषमा सिंह, स्वाती सिंह, अमिता सिंह, पूजा कुशवाहा।
सेवापुरी ब्लाक-सुनीता दीक्षित, मुकुल मौर्या, सुप्रिया तिवारी, नीलम केशरी, खुशबू माहेश्वरी, रश्मिलता त्रिपाठी, शशिदेवी, रेनू गुप्ता, स्मृति श्रीवास्तव, डा. सुधा।
अराजीलाइन ब्लाक-श्वेता राय, योगमाया लड्ढा, तूबा असीम, वेणू अग्रवाल, स्मृति प्रकाश, परमा विश्वास,शैलबाला मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सुधा रानी, गीता गुप्ता।
पिण्डरा ब्लाक- दी्िप्त सिंह, रेनु सिंह, प्रिति सोनकर, मंजू मौर्या, वंदना सिंह, प्रियंका शर्मा, अल्का मालवीय, प्रतिमा कुमारी चौबे, सरिता शर्मा, अनीता जैसल।
बड़ागांव ब्लाक- नितिशा पाण्डेय, निशा सिंह, सुष्मिता भारतीय, अंजना कुमारी, पूजा सिंह, ज्योति द्विेदी, रागिनी पाण्डेय, अर्चना सिंह, सीमा तिवारी, रचना गुप्ता।
चोलापुर ब्लाक-आरती सोनकर, सरिता कुमारी, पूनम यादव, सरिता देवी, लता सिंह, डा. सुमान चौबे, सौम्या सिंह, कविता दूबे, सुप्रिया सिंह, संध्या सिंह।
चिरईगाँव ब्लाक-रीना गौतम, प्रति भारती, अल्का वाजपेयी, अर्चना सिंह, मनीषा सिंह, अनीता शुक्ला, प्रीति शुक्ला, अर्चना, नमिता सिंह, दिव्या रस्तोगी.
नगर क्षेत्र-अनुराधा सिंह, सुनीता पाण्डेय, माधुरी कुमारी, सरोजबाला मानस, आरती सिंह, मीता उपाध्याय, हेमपरभा उपाध्याय, मनीषा रानी, डा. अल्का, ज्योति सिंह।
0 टिप्पणियाँ