शर्मनाक: चोरी का आरोप लगा कर इतना मारा कि ओमकालेश्वर निवासी नाबालिक की मौत



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल (वाराणसी)

VaranAsi : रेशम कटरा में दर्दनाक दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहाँ १६ साल के नाबालिक कलीम जो सोनार का काम करता था उसके और उसके परिवार के लोगों पर ३०० ग्राम सोना चोरी का आरोप लगाते हुए कलीम को इतना मारा की उसकी मौत हो गई ।

ओमकालेश्वर निवासी कलीम सोनार का काम करता था।
हत्या की सूचना मिलने पर शनिवार की रात को लगभग २ बजे AIMIM के जाहीद हाशमी / विशाल / तारिक / साजिद ने संबंधित थाने चौक पहुंच कर इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी से पूरे मामले की जानकारी ली,  पुलिस दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी है।

विचारणीय है आज लोगों में इंसानियत इतनी मर चुकी है,
अगर मरने वाले युवक कलीम ने चोरी की भी रही तो उसको पुलिस के हवाले करना चाहिए था ना कि हैवानों की तरह इतना मारते कि वह मर जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ