रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल (वाराणसी)
भक्तों ने गणपति बप्पा से मांगी सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद
आपदा कोरोना से मुक्ति के लिए समिति के पदाधिकारियों ने किया यज्ञ
VaranAsi : कोई भी संकट हो, विध्नहर्ता गणपति बप्पा के दर्शन करने व उनके आशीर्वाद से सभी संकट दूर हो जाते हैं। एसे आस्था व विश्वास के साथ श्री गणेश जी के भक्त गण ने शीश नवाते हुए गणपति बप्पा से आशीर्वाद मांगा। आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित १५वां श्री गणेश उत्सव समारोह के दूसरे दिन श्री गणेश जी का विभिन्न प्रकार के आकर्षक फूलों से श्रृंगार हुआ। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी गण संरक्षक मानिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल, अध्यक्ष सुहाष पाटील, महामंत्री अन्ना मोरे, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे व उपस्थित भक्तगण ने कोरोना से मुक्ति व समाज में शांति हेतु यज्ञ की । श्री गणेश जी को प्रिय मोदक का भोग लगाया गया। सुबह महाआरती राज्य मंत्री श्री दया शंकर मिश्र 'दयालु' ने की। रात्रि में महाआरती उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी , व समाज सेवी अम्बरीष भोला करेंगे।
श्री गणेश उत्सव समारोह में मुख्य रूप से मानिक राव पाटिल, संतोष पाटिल, सुहाष पाटील, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, अशोक शिंदे अजीत पाटिल, आंनद सूर्यवंशी, चक्रवर्ती विजय नावड़, कैलाश सिंह विकास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रविवार को सुबह ग्यारह बजे श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन मैदागिन स्थित कम्पनी बाग में होगा ।।
0 टिप्पणियाँ