आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम
रिपोर्ट: प्रतीक जयसवाल
VaranAsi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ 【ललित कला संकाय】भारत माता मंदिर से शनिवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा एक ही संकल्प लेकर जुड़े हैं कि फिट रहना है और फिट रखना है। तन, मन को स्वस्थ रखकर ही हम मजबूत देश का निर्माण कर सकते हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जब 100वीं वर्षगांठ की तरफ चलेंगे तो हम सब पर निर्भर है कि 25 वर्षों में देश को किस दिशा में लेकर जाना है।
फ्रीडम रन में नागरिक सुरक्षा संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी सहित अन्य संगठन ने प्रतिभाग किया। फ्रीडम रन भारत माता मंदिर से उठकर विभिन्न मार्गो से होकर गांधी अध्ययन पीठ पहुंची। पुन: भारत माता मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा / सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा / जिला युवा कल्याण अधिकारी निखिल गुप्ता / कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय / डिविजनल वार्डेन वीवी सुन्दर शास्त्री / पोस्ट वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा / विद्याधर / संदीप कुमार / मो.वसीम खान, / अयन बोस / दिनेश मिश्रा / मधु पांडेय / विनय मिश्रा / अश्वनी कुमार / शहजादे आदि समेत विभिन्न प्रखंड स्वयंसेवक शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ