रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
VaranAsi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज (शुक्रवार) को 71वें जन्मदिन है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार से ही उनका जन्मदिन मनाया गया। बीजेपी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहा है। पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं ने 71 किलो लड्डू का केक बनाकर काटा। इसके साथ ही अस्सी घाट पर गंगाजी की आरती और दीप जलाकर पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की गई। आइए देखते हैं वाराणसी में कैसे मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन।
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर काशी संकल्प के नाम से एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर संसदीय कार्यालय में सुंदरकाड का पाठ, शहनाई वादन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ