युवा भाजपा नेता व समाजसेवी ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर). भाजपा अब विचारधारा वाली पार्टी न रहकर केवल अहंकार वादी पार्टी बन कर रह गई है।इस पार्टी में अब माफिया व पुलसिया राज का बोलबाला है।इस सरकार का बेरोजगारों एवं किसानों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता विनोद मिश्र ने सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों एवं जनहित से जुड़े नेक विचारधारा से प्रभावित होकर उनके समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद विश्व मीडिया के जौनपुर ब्यूरो चीफ इंद्रेश तिवारी से वार्ता के दौरान कही।श्री मिश्र ने बताया कि अब भाजपा में किसानों,महिलाओं एवं बेरोजगारों की सुनवाई नहीं होती।वह अब सत्ता को कुर्सी दोबारा हासिल करने के लिए मदमस्त है।उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश मे अगर सर्व समाज को लेकर कोई नेता चलने वाला है तो वह माननीय अखिलेश यादव जी है।चाहे वह युवा बेरोजगार हो या किसान हो या महिलाए सब की आस अब समाजवादी पार्टी की तरफ है।सपा में ही सभी का सम्मान निहित है।आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए श्री मिश्र ने बताया कि समाजवादी पार्टी इस बार पूरे प्रदेश में 300 के पार अपने दम पर सीटे जीतने जा रही है।और प्रदेश को एक स्वच्छ व जनहित से जुड़ी सरकार माननीय अखिलेश जी के नेतृत्व में मिलने जा रहा है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस सीधे तौर पर यह कहने लगी है कि अब नहीं चाहिए भाजपा सरकार,अखिलेश यादव ही बनेंगे जनता के खेवनहार।विनोद मिश्र को सपा ज्वाइन करने पर सोशल मीडिया एवं फोन से बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।लोग इसे भाजपा के लिए गहरा झटका मान रहे है। सपा में शामिल होने पर प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मनोज पाण्डेय मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ