ऑक्सीजन की कमी से अब किसी की नहीं होगी मौत- बी.पी सरोज



सांसद ने किया सीएससी मे लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
मछलीशहर (जौनपुर): स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सांसद निधि योजना के अंतर्गत लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्धाटन सांसद बी पी सरोज ने फीता काट कर किया।
   
उद्धाटन के बाद सांसद ने कह अब ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत नहीं होगी।  ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी राहत हो गई है। उन्होंने कहा कि प्लांट के लग जाने से चिकित्सालय में कोविड संक्रमण के अतिरिक्त सामान्य दिनों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान सांसद ने हास्पीटल में उपलब्ध दवा के विषय में जानकारी लिया व कम दवाओं की सूची बनाकर देने की बात कही। अधीक्षक के कहने पर सांसद ने लगे ट्रांसफार्मर की छमता वृद्धि कर 100 के वी कराने को कहा। इसके पूर्व अधीक्षक डॉ. विसाल सिंह यादव ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बताया की यह प्लांट एक बार फूल चार्ज होने पर हास्पीटल में लगे तीस बेड पर छः दिन तक सप्लाई दे सकेगा। इस दौरान उन्होंने सांसद व उपजिलाधिकार राजेश कुमार से परिसर में पानी लगने की बात कही जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाला बनवाने को कहा। इस दौरान रामचन्द्र बिन्द द्वारा डिलीवरी के समय बाहर से आवश्यक वस्तु मंगाने की शिकायत किया जिस पर सांसद ने हास्पिटल कर्मचारी को हिदायत दिया। इस दौरान तहसीलदार सुदर्शन कुमार, डॉ मनोज यादव, डॉ राजेश यादव, राकेश जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, फहीम रिजवी,अभिषेक सिंह, गिरजा सरोज, विनोद सरोज, संतोष जायसवाल, इंद्रेश तिवारी, अमर बहादुर पटेल, सुजीत जायसवाल सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ