रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
मछली शहर(जौनपुर)
स्थानीय विधानसभा अंतर्गत बेलवा मंडल के मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ अर्चना पाण्डेय ने प्रधानमंत्री जी के जनसेवा के 20 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अवधनारायण शिक्षण संस्थान बेलवा में बैठक करके केंद्र एवम राज्य सरकार के योजनाओं के विषय में लोगो को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड माध्यम से धन्यवाद पत्र पोस्ट कराया।इस अवसर पर डॉ.पाण्डेय ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं उज्ज्वला गैस ,कृषि सम्मान निधि,जनधन खाता,मातृत्व वंदन योजना सुकन्या योजना अटल पेंशन,सौभाग्य योजना राशनकार्ड जैसे तमाम कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को देश का सच्चा जनसेवक बताया।इस अवसर पर काजल शर्मा नीलम पाण्डेय खुसबू प्रजापति मानसी गुप्ता,शिवानी उपाध्याय, प्रिया दुबे,रोशनी गुप्ता रेनू सरोज,केशा खुसबू यादव शबा प्रवीन, ममता,आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ