देश में किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश नहींः रमेश राय



जनभागीदारी के साथ सड़क पर संघर्ष कर लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाएगेः सुनील कुमार मौर्य

रिपोर्ट: प्रतीक जयसवाल
VaranAsi : सकलडीहा चन्दौली।समाज का दर्पण कहे जाने वाले संविधान के चौथे स्तंभ पर हमला सरकार के तानाशाही चरित्र को उजागर करता है। उक्त बातें इंकलाबी नौजवान सभा(भाकपा माले)के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना के चौदहवें दिन रविवार को जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने धरना का समर्थन करते हुए कहां उन्होंने बताया कि जुल्म उत्पीड़न के खिलाफ  जन अधिकार पार्टी हमेशा मुखर रही है।पत्रकार विजय विश्वकर्मा के साथ तहसील प्रसाशन द्वारा किया गया फर्जी मुकदमा का हम पुरजोर तरीके से विरोध करते है तथा धरना का समर्थन करते हुए सहयोग करेगे। उन्होंने कहा की जरुरत पडी़ तो बडी़ जनभागीदारी के साथ सड़क पर संघर्ष कर लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाएगे।वही सभा की अध्यक्षता कर रहे कामरेड रमेश राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शन कर वापस लौट रहे किसानों के ऊपर बेरहमी से उत्तर प्रदेश सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा वाहन से रौदते  हुए उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक गोली चला कर हत्या कर देना।बेहद  चिन्ताजनक है योगी सरकार के कानून राज के दोहरा चरित्र को दर्शाता  है।ऐसी घटना देश के इतिहास मे काला दिवस के रुप मे र्दज किया जायेगा।आगे उन्होंने कहा कि देश में अन्नदाता ओं के साथ बर्बरता बर्दाश नहीं किया जाएगा गद्दारों अब मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी चंद्रभान कुशवाहा,विधानसभा संगठन मंत्री मनोज कुशवाहा,जितेंद्र कुमार मौर्य,डॉ० योगेंद्र प्रसाद,दीना सिंह चौहान,राजेश गिरी,स्वदीप कुमार, श्रीकांत,शुभम जायसवाल, अखिलेश कुमार,अनुज कुमार जायसवाल,रोहित जायसवाल, अमित कुमार सोनू,जुनैद अली, मनमोहन राय,रामविलास,अजीत कुमार यादव,संजीव कुमार यादव, ओंमकार भारती,क्षितिज गुप्ता, सागर गुप्ता, हीरा राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu