बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह सम्पन्न



रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
VaranAsi : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे दिन मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्रशासन भवन के प्रांगण में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की I पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख विभागाध्यक्षगण के साथ वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसके बाद महाप्रबंधक महोदया ने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया जिसमे रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया । परेड में सम्मिलित सभी टुकडि़यां अपने-अपने युनिफॉर्म में थी, जो बेहद ही आकर्षक लग रही थी । इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदया द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि – “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हूँ कि मैं राष्ट्र  की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करती हूँ।“

इसके पूर्व प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय ने प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में  “Run for Unity” को प्रात: 07:00 बजे सूर्य सरोवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बरेका इण्टर कॉलेज चौराहा, जलालीपट्टी, पहाड़ी गेट, कन्दवा गेट होते हुए पुन: सूर्य सरोवर पर समाप्त हुई।  जिसमे बड़ी संख्या में अधिकारियों , कर्मचारियों एवं कर्मचारी परिषद के सदस्य , पिछड़ी जाति, एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया I  एक अन्य कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ ने प्रात: 08:00 बजे साईकिल रैली  को गोल्फ कोर्स के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय, भुल्लनपुर, इण्टर कॉलेज, कंचनपुर कॉलोनी होते हुए जिला प्रशिक्षण केन्द्र स्काउट एवं गाइड कार्यालय होते हुए कम्यूनिटी हॉल पर समाप्त हुआ। साइकिल रैली में भारत स्काउट गाइड एवं जिला स्काउट गाइड के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया जो अपने साथ साइकिल पर राष्ट्रीय एकता पर स्लोगन के प्लेकार्ड लगाए हुए थे। रास्ते भर नारों से ओतप्रोत और ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे’, ‘राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे गगनचुंबी नारों से सम्पूर्ण बरेका परिसर को गुंजायमान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu