रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर जौनपुर: मछलीशहर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की सभा के लिए मंगलवार साँय कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें तहसील सहित जिले के पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
5 दिसंबर मछलीशहर विधानसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये तहसील सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में नगर के फौजदार इंटर कालेज, जनता इंटर कॉलेज सराय यूसुफ, जवाहरलाल लाल इंटर कॉलेज आनापुर और समाधगंज बाजार के बगल फुटहा इनरा के निकट स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सीएन जैनु राम भी मौजूद रहे। सभी स्थानों के निरीक्षण के बाद फुटहा इनरा के निकट वाले मैदान को सबसे उचित स्थान माना गया। यह मैदान जौनपुर रायबरेली हाइवे पर मछलीशहर से मात्र किमी और जिले से 22 किमी पर मौजूद है। देर साँय निरीक्षण के दौरान उक्त मैदान पर सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी घूम घूम कर पूरे मैदान का निरीक्षण किया। कार्यक्रम बाबत तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये विधानसभा के कई स्थलों का निरीक्षण किया गया। अभी कोई स्थान तय नही हुआ है। देर रात मीटिंग है जिसमे निरीक्षण का व्योरा जिलाधिकारी को दिया जाएगा। मिली सूचना के मुताबिक कार्यक्रम में 500 जोड़ो का विवाह भी सम्पन्न कराया जाएगा। किन्तु सामूहिक विवाह बात की जानकारी नही होने की बात तहसीलदार ने कही।
0 टिप्पणियाँ