सयुस ने किसानों की शहादत को किया याद
रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
VaranAsi : दीपावली की पूर्व संध्या पर जहां काशीवासियों ने अपने घर-आंगन को रौशन किया वहीं समाजवादी युवजन सभा (सयुस) ने लखीमपुर के शहीद किसानों को याद कर नमन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को १००१ दीयों से 'किसान स्मृति दिवस' उकेरा और हर दीये की लौ से अन्नदाताओं की शहादत को सलाम करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बेनियाबाग स्थित सयुस के कैम्प कार्यालय में सदस्य किसानों की शहादत लिखी तख्तियां भी लिए हुए थे। इस दौरान सयुस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को बर्बरता से कुचला गया था। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों को न्याय चाहिए।
मोहम्मद जुबैर ने कहा कि यूपी की जनता यह सब देख और समझ रही है। जनता अपना जवाब अगले साल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन से देगी।
किसानों को श्रद्धांजलि देने वालों में मो०ज़ुबैर के साथ कैफ/ कामिल / प्रवीण कसेरा/रोबिन कसेरा/इमरान/सुहैल/साहिल/ सुमित शाह/ नदीम / वाली मोहम्मद/दीपक सिंह/ निखिल सिंह/आसिम गनी/ अरबाज खान और महमूद अंसारी इत्यादि शामिल रहें।
0 टिप्पणियाँ