वाराणसी: घर से लापता लड़की को एक घंटे में ही पुलिस ने जंसा के हरसोस से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा,सराहनीय कार्य की लोग कर रहे प्रशंसा



रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
वाराणसी - जंसा थाना अंतर्गत घर से लापता हुई लड़की को जंसा पुलिस ने एक घंटे में ही जंसा के हरसोस से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।लड़की के परिजनों ने बताया कि काजल मंद बुद्धि की है।कस्बा जंसा चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिंह की पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को कड़ी मशक्कत करके मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद करके परिजनों के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार जंसा क्षेत्र के देईपुर बड़ौरा निवासी पप्पू गौतम की पुत्री काजल गौतम के परिजनों ने पुलिस चौकी में शिकायत दी कि उनकी लडकी मंद बुद्धि की है और मंगलवार दोपहर घर से गायब हो गयी है।जंसा चौकी प्रभारी श्री सिंह ने बताया की शिकायत पर कार्यवाही करते हुऐ लड़की को ढूंढने के लिए एक टीम लगा दिया गया उसका नेतृत्व मेरे द्वारा की जा रही थी मात्र एक घण्टे में लड़की को जंसा के हरसोस से बरामद कर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया।लड़की को वापस पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और पुलिस द्वारा किए गए कार्य के लिए उनकी सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ