रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
VaranAsi : रोहनिया/-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उप निरीक्षक नागरिक पुलिस उत्तर प्रदेश,प्लाटून कमाण्डर पीएसी उत्तर प्रदेश,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उत्तर प्रदेश की सीधी भर्ती 2020-21 की आनलाइन नकल विहीन परीक्षा कराने के क्रम में बुधवार को परीक्षा केन्द्र नन्दनी इन्स्टीट्यट आँफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी गोविन्दपुर के अन्दर सिकेन्द्र कुमार ठाकुर पुत्र राम आशीष ठाकुर निवासी ग्राम थरूआही थाना लौकही जिला मधुवनी बिहार प्रथम पाली नौ बजे से ग्यारह बजे में परीक्षार्थी बृजेश पुरूष कटेगरी एससी के स्थान पर परीक्षा देने आया था।पहचान के क्रम में परीक्षा देने आये व्यक्ति के प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से पहचान कराने में मैच नही हुआ संदिग्ध होने पर नेशनल स्टाक इक्सचेंज इनफारमेशन टेक्नोलाजी के चीफ प्राक्टर प्रभारी अधिकारी निरीक्षक रमेश यादव तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पूछताछ किया गया परीक्षा देने आया व्यक्ति अपना नाम सिकेन्द्र कुमार ठाकुर पुत्र राम आशीष ठाकुर निवासी ग्राम थरूआही थाना लौकही जिला मधुवनी बिहार बताया और बताया कि लालच में आकर बृजेश जिसका पूरा नाम पता बृजेश प्रसाद पुत्र रामा प्रसाद निवासी ग्राम धरहनियाँ थाना वनकटा जिला देवरियाँ के स्थान पर परीक्षा देने आया था।उक्त आरोपी को रोहनिया पुलिस ने हिरासत में लेकर फर्जीवाडा करने के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में अजय कुमार यादव,उप निरीक्षक रमेश प्रसाद सिंह,हेड कांस्टेबल बेदूराम रहे।
0 टिप्पणियाँ