जौनपुर: नेतागिरी के आगे घुटनों के बल प्रशासन

रोडवेज परिसर में लगी मंडी


प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडेय हटाए गए...
मंडी स्थल भी बदली..

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ जौनपुर)

मछली शहर (जौनपुर)... नगर स्थित हुए दो समुदायों के बीच विवाद के दूसरे दिन मंडी स्थल बदल दिया गया है और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछली शहर दिनेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। कल किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच नगर स्थित मंडी परिसर में मारपीट हो गई थी। जिसके चलते हैं स्थिति अघोषित कर्फ्यू जैसा हो गया था हालांकि पुलिस की तत्परता से मामला मामला काफी शांत है। घटना के बाद नगर प्रचारक को चोट लगने से संघ के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे जिसे लेकर संघ के लोग व भाजपा नेताओं का दल कोतवाली पर डटा रहा और मंडी स्थल बदलने व प्रभारी निरीक्षक को स्थानांतरित करने का दबाव बनाने लगा। परिणाम स्वरूप नेताओं के आगे प्रशासन को घुटने टेकने पड़े और रातों-रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछलीशहर दिनेश पांडेय का तबादला कर दिया गया। श्री पांडे को लाइन हाजिर करने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों की माने तो प्रभारी निरीक्षक मछली शहर दिनेश पांडे काफी सज्जन, मिलनसार व्यक्ति थे।उनसे किसी भी फरियादी को कभी भी तकलीफ नहीं हुई।उनके कार्य की सराहना हो रही है। लेकिन नेताओं के दबाव में जिस तरह से आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया, इसकी निंदा चहुओर हो रही है। हालांकि नगर में पीएससी लगी हुई है सब्जी मंडी को रोडवेज परिसर में लगाया गया है,जिससे काफी लोगो की रोजी -रोटी का खतरा मंडराने लगा है। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक दबाव में प्रशासन क्या - क्या करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu