रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ जौनपुर)
मछली शहर(जौनपुर).....नगर स्थित सब्जी मंडी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो संप्रदायों के बीच विवाद हो गया था जिसे सुलझाने के लिए संघ के नगर प्रचारक ऋषभ आज सुबह मंडी पहुंचकर उलाहना दे रहे थे इतने में बात बिगड़ जाने से दोनों संप्रदाय आपस में मारपीट करने लगे जिसमें नगर प्रचारक ऋषभ सहित कई लोग घायल हो गए देखते ही देखते मामला बिगड़ता चला गया। मामले की जानकारी होते ही नगर स्थित संघ के लोग लामबंद होने लगे। सूचना लगने पर तुरंत मौके पर कोतवाल दिनेश पांडेय सहित जिले से फोर्स आ गई। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जैसे ही इस घटना की भनक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी वह अपने लोगों के साथ थाने पर आ डटे।और मांग करने लगे कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए एवं नगर स्थित सब्जी मंडी को कही दूसरी जगह स्थानांतरित की जाय।पीड़ित पक्ष के लोगो ने बताया कि कुछ वर्ग विशेष लोगो का पूरी सब्जी मंडी पर एकाधिकार रहता है जिससे आए दिन यहा दबंगों द्वारा मारपीट की घटनाएं की जाती है।मांग करने वालो में पूर्व प्रत्यासी भाजपा अनीता रावत,संतोष जायसवाल,अनिल गुप्ता,राकेश जायसवाल,रमेश तिवारी सहित सैकड़ों संघ व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ