वाराणसी: आज दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को अपने संचालन के दूसरे ही दिन बेनियबाग भूमिगत पार्किंग में रिकार्ड 1000 से अधिक वाहन खड़े हुए एवं पार्किंग भी हाउसफुल हुई। बता दें कि दो दिन पूर्व ही पार्किंग कि शुभलोकार्पण मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया जिसके बाद दिनांक 24 दिसम्बर 2021 से पार्किंग का संचालन किया जा रहा है।
आज देश के 22 राज्यों की 531 गाड़ियाँ, प्रदेश की 170 एवं शहर की 250 से अधिक गाड़ियाँ पार्किंग में खाड़ी हुईं।
क्रिसमस पर गिरजाघर देखने आया डिठोरी महाल निवासी श्रीवास्तव परिवार ने बताया कि वे हर वर्ष क्रिसमस पर गिरजाघर आते हैं पर बेनियबाग पार्किंग में वाहन खड़ा कर यह सुगमता के अनुभव संग यह उनका पहला क्रिसमस सिद्ध हुआ। वहीं पटना से आयी सिन्हा दम्पत्ति ने बताया की यह पार्किंग काशी के यातायात को सरल करने में सबसे बड़ी चाभी है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत टाउनहॉल पार्किंग भी पूरी क्षमता से संचालित हुई एवं वाहन 720 वाहन खड़े हुए। पियरी, पक्का महाल आदि क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों ने इन दोनों भूमिगत पार्किंग को नए साल का सबसे बड़ा तोहफ़ा मान वाराणसी स्मार्ट सिटी का आभार व्यक्त किया ।
नगर आयुक्त/ सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी श्री प्रणय सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए बताया की पार्किंग का इतना सकारात्मक परिणाम निश्चित ही निर्माण के उद्देश्य को सार्थकता देता दिख रहा ।
डॉ० डी वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी ने कहा कि ये अत्यंत हर्ष का विषय है की शहर की सबसे बड़ी पार्किंग बेनियाबाग संचालन के दूसरे ही दिन पूरी क्षमता के साथ संचालित हुई। बेनियाबाग पार्किंग के क्रियानवन लगे सभी कार्मिक/वस्तुविद/अभियंता/अधिकारिगण को शुभकामनाएँ दी।
0 टिप्पणियाँ