Sultanpur: गृहमंत्री अमित शाह के जनपद आगमन पर, बस बजरंगी और बजरंगी का रहा "जलवा
12/28/2021 10:05:00 pm
सुलतानपुर: जिले में पहली बार देश के गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी के द्वारा निकाली गई स्वागत रैली, बस देखते ही बनी, भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी के कैंप कार्यालय तिकोनिया पार्क स्थित प्रातः से ही उनके समर्थकों की भीड़ आना प्रारंभ हुई तो फिर देर तक तांता लगा ही रहा। सैकड़ों समर्थकों के साथ भारी-भरकम लाव-लश्कर के साथ गाजे-बाजे और समर्थकों को लेकर भाजपा नेता श्री बजरंगी जब सभा स्थल आवास-विकास ग्राउंड की तरफ निकले, तो लोग बस देखते ही रहे। समर्थकों द्वारा लगाये गए गगनचुंबी नारों से लोगों के कान बजने लगे। भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आज हमारे गृहमंत्री अमित शाह का जनपद की धरती पर आगमन हमारे जैसे कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार कर गया। श्री बजरंगी ने कहाकि 2022 में भाजपा पुनः सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि विश्व में मात्र भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास में ही अपना हित समझती है। उक्त अवसर पर आनन्द शुक्ला, शनि पांडेय, संजय तिवारी, दीपक दूबे,पंकज दूबे सहित असंख्य समर्थकों में "बस बजरंगी ही बजरंगी छाए रहे।
0 टिप्पणियाँ