अलीगढ़।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट के पास सोमवार सुबह एक माल के सिक्योरिटी गार्ड ने सफाई कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो सफाईकर्मी के पेट में जा लगी। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भरी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। साथी की हत्या से गुस्साए सफाइकर्मियों ने सिटी सेंटर माल के बाहर जाम लगा दिया।सेंटर प्वाइंट के पास मैरिस रोड पर सिटी सेंटर माल बना हुआ है। यहां मैनपुरी निवासी अंशु चौहान बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है। सोमवार सुबह सराय हकीम निवासी पुनीत माल पर पहुंचे थे। यहां गार्ड व सफाईकर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट की नौबत आ गई। तभी गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी, जो सफाईकर्मी के पेट में जा लगी। अस्पताल में सफाईकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि दोनों के बीच 15 दिन पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर सोमवार को भी कहासुनी होने लगी। इसमें गार्ड ने गोली मारकर सफाईकर्मी की हत्या कर दी।
0 टिप्पणियाँ