लखनऊ: अधिवक्ताओं के कई बार शिकायत करने के बावजूद बार एसोसिएशन की ओर बने हुये शौचालय से लगातार बहती रहती हैं गन्दगी



रिपोर्ट: जय शरण तिवारी, लखनऊ।

लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज अधिकारियों के ढुलमुल रवैया अपनाने के कारण बार एशोसिएशन मोहनलालगंज के अधिवक्ताओं ने जाहिर की नाराजगी।

अधिवक्ताओं ने मीडिया के सामने आ कर की नाराजगी जाहिर।

अधिवक्ताओं का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है लखनऊ जिलाधिकारी से कई बार कर चुके हैं इस शौचालय से बहती गंदगी की शिकायत।

जिलाधिकारी का मिला था आश्वसन इस समस्या से जल्द मिलेगी निज़ात,,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार इस तरह के मामलों में लापरवाही की शिकायत मिलती आ रही हैं।

अधिवक्ताओं का साफ़ तौर पर कहना है कि दूर दूर मेरे क्लाइंट आते हैं जो इस तरह की गन्दगी को तहसील की उस दहलीज़ तक बहते हुए देखते हैं उस गन्दगी पर अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को आते जाते देखते हैं जो गन्दगी से चंद कदमों पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का ऑफिस बना है शर्म की बात है।

अधिवक्ताओं ने बताया कि इस तरह की लापरवाही से हमारी तहसील मोहनलालगंज की छवि खराब होती जा रही हैं और अधिकारियों को न नज़र आती हैं न ही शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का अब तक समाधान किया गया।

अधिवक्ताओं ने बड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि इस शौचालय को पूर्ण रूप से ध्वस्त करवा देना चाहिए अगर समस्याओं को दूर करने में नाकामयाब है अधिकारी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ