लखनऊ: ई-रिक्शा लेकर आना पारा क्षेत्र मे चालक को पड़ा मंहगा, थाने जाकर शिकायत करने पर मिली जान से मार देने की धमकी

फ़ोटो: ई-रिक्शा चालक


लखनऊ। ई-रिक्शा लेकर आना पारा क्षेत्र मे चालक को पड़ा मंहगा 

पांच सवारी लेकर आया इरिक्शा चालक मिले लात घूसे 

चौराहे पर पहुचते ही सवारियों से पैसा लेने के पहले ही आ गए अवैध स्टैंड संचालक के गुर्गे । 

टोकन ना देने पर गुर्गो ने बुलाया संचालक अशोक सिंह को 

संचालक व गुर्गो ने चालक से जबरन छीने बीस रूपये 

पैसे छीनने का विरोध करने पर संचालक और गुर्गो ने चलाए लात घूसे 

चालक लात घूसे खाकर पहुचा मोहान रोड चौकी 

तहरीर लेकर चौकी इंचार्ज ने कहा चलो मै आता हू 

चौराहे का राऊंड लगाकर चौकी इंचार्ज हुए गायब 

कार्यवाही ना होने पर चालक ने मिलाया 9454400290 

दो घंटे बीत जाने के बाद भी न्याय की आश लगाए चालक खड़ा बुद्धेश्वर चौराहे पर 

थाने जाकर शिकायत करने को कहा तो तो मिली दुबारा दिखाई देने पर जान से मार देने की धमकी 

पारा पुलिस के संरक्षण मे अवैध स्टैंड संचालक व गुर्गे कर रहे गुंडई  

देखे वीडियो





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ