रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
सी.टी.सी.एस. संस्था द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया काव्य उत्सव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के माध्यम से सी.टी.सी.एस. संस्था द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता एवं काव्य उत्सव कार्यक्रम
सी.टी.सी.एस. फैमिली से ऑनलाइन गूगल मीट के पटल पर जुड़े काव्य उत्सव कार्यक्रम के प्रतिभागी
चित्रकला और काव्य उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर सी.टी.सी.एस. प्रतिभागियों द्वारा दिए गए बेहतरीन सन्देश
लखनऊ ।। सी. टी. सी. एस. संस्था के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर 23 जनवरी को दो अलग-अलग कार्यक्रमों का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन कराया गया।
प्रथम कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता थी जिसमें "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" विषय पर चित्र बनाकर ऑनलाइन दिए गए व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना था। कुल 16 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णय शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कला क्षेत्र के अध्यापकों से कराया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दो प्रतिभागियों की विजयी घोषित किया गया, जिसमें जबलपुर की जीविता कपूर एवं गुरुकुल अकादमी, लखनऊ की सान्वी श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ की सोनाली श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर अनन्या गोस्वामी, सेंट फ्रांसिस, गोमतीनगर, लखनऊ को प्राप्त हुआ। विजयी चारों प्रतिभागियों सहित प्रतिभागिता करने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए।
द्वितीय कार्यक्रम में ऑनलाइन काव्य उत्सव का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से सायं 6.00 बजे से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा पाण्डेय, पेशे से शिक्षिका और समाजसेविका थीं, जिन्होंने कार्यक्रम में जुड़कर सभी प्रतिभागियों को बालिका दिवस एवं पराक्रम दिवस की बधाई देते हुए कलिका और सपनों की बारात नामक स्वरचित काव्य की प्रस्तुति की एवं समाज का सजीव चित्रण करते हुए बहुत ही सुंदर सन्देश दिया। कार्यक्रम में अपनी स्वरचित कविताओं के साथ कुल 25 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेते हुए कवितापाठ करके अपने विचार व्यक्त किये। समस्त प्रतिभागी विभिन्न जिलों लखनऊ, बस्ती, अलीगढ़ और लखीमपुर के एवं विभिन्न आयु वर्ग लगभग 6 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य के सम्मिलित हुए। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में वॉयस ऑफ कैपिटल के एडिटर वरिष्ठ पत्रकार शम्भू शरण वर्मा जी का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल व मनोरंजक संचालन विजय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं के रिज़ल्ट 24 जनवरी को घोषित करके सबको ई-सर्टिफिकेट ऑनलाइन भेजे गए। काव्य उत्सव के कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक द्वारा यह घोषणा की गयी कि चुनिंदा प्रतिभागियों की रचनाओं का चयन करके उन्हें एक सांझा संकलन के माध्यम से संस्था की तरफ़ से प्रकाशित भी किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों का संचालन व निष्पादन करने में सी. टी. सी. एस. के फाउंडर व अध्यक्ष मनोज कुमार, संरक्षक आलोक अग्रवाल, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अर्चना पाल, को-फाउंडर डॉ रीतू यादव, मीडिया कॉर्डिनेटर निधि श्रीवास्तव, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर संजय जैन, सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम के तहत सी.टी.सी.एस. में कार्यरत प्रशिक्षु विद्यार्थी विजयंत रावल, ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ