धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व,सीताकुंड धाम पे मौजूद रहे गोमती मित्र




सुल्तानपुर जनपद के पौराणिक धाम श्री सीता कुंड धाम पर आज मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया,भोर से ही स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं का सीता कुंड धाम पहुंचना एवं आदि गंगा मां गोमती की धारा में स्नान करना आरंभ हो गया था जो ११:०० बजे तक चलता रहा,आए हुए श्रद्धालु ने यथासंभव खिचड़ी, गुड़ का लड्डू,तिल का लड्डू, ऊनी वस्त्र आदि का दान करके अपने परिवार की,शुभचिंतकों की, प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की,,गोमती मित्र मंडल परिवार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौजूद रहा जिसमे  विशेष रुप से प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,बिपिन सोनी, सेनजीत कसौधन दाऊ, युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह,तेजस्व पांडे,अर्जुन यादव,राज मिश्रा आदि रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ