रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
वाराणसी। बीएचयू लैब से सोमवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 283 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1653 पहुंच गई है। संक्रमित सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
सोमवार को बीएचयू जांच लैब से मिली 4198 जांच रिपोर्ट में 283 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज मिले सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और सभी के कांटेक्ट में आये लोगों की जांच की जा रही है।
वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर के दौरान अब तक 1957 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 77 मरीजों मे ओमीक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। वहीं थर्ड वेव में अब तक कुल 304 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं पिछले दो वर्षों में जिले में इस बीमारी से 773 लोगों की मौत हुई है।
0 टिप्पणियाँ