वाराणसी: मकर सक्रांति पर्व पर दिशा सोसाइटी ने किया कम्बल व खिचड़ी वितरण



रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
VaranA$! :  भारत में बड़े धूमधाम से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन घर/घर खिचड़ी बनाई जाती है। यह रिवाज सालों से चला आ रहा है और इस दिन स्नान, दान और पूजा भी की जाती है। यह त्योहार सूर्यदेव को समर्पित होता है। इसलिए आज के दिन लोग सुबह जल्दी स्नान करके उनकी पूजा करते हैं।

वाराणसी के दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ के पास सामाजिक संस्था 'दिशा सोसाइटी' की ओर से मकर सक्रांति पर्व पर पर कम्बल व खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर संस्था के सचिव अजित पांडे उर्फ बाबुल ने समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि "आज भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व "मकर संक्रान्ति" पर आप सभी देशवासियों का जीवन भी अत्यन्त प्रकाशमान हों व आप सभी स्वस्थ रहें और सूर्य की भांति अपने प्रकाश से विश्व को आलोकित करें ।
कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह राजपाल व धन्यवाद ज्ञापन
शिवेश चौबे ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित पांडेय उर्फ बाबुल / मनोज मिश्रा / रणजीत सिंह राजपाल / शिवेश / विजय यादव / नारायण / आशीष यादव / विवेक / रजत गुप्ता व सिद्धार्थ त्रिपाठी के साथ ही उपस्थित रहें ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ