वाराणसी: विहिप ने पांडेयपुर मलिन बस्ती में किया कम्बल वितरण तो उठे दुआ के हाथ



रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
वाराणसी। काशी महानगर -सेवा विभाग के तत्वाधान में रविवार को पांडेयपुर स्थित आवास विकास कालोनी के समीप मलिन बस्ती में ठंड से ठिठुर रहे गरीबों में कम्बल वितरण किया गया। इस कवायद से गरीबों के हाथ सहज ही दुआ के अंदाज में उठ खड़े हुए। विहिप के महानगर अध्यक्ष काशी महानगर श्रीमान कन्हैया सिंह की उपस्थिति में चले  कम्बल वितरण के दौरान यह सेवा भाव देखकर स्थानीय गरीब बेहद खुश व आह्लादित नजर आए।  इस अवसर पर मौजूद संगठन मंत्री वेद प्रकाश जी ने बताया कि विहिप महानगर के सेवा विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रम अनवरत चलते रहते हैं। आगामी दिनों में रोजगार प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी चलने वाले हैं जिसको लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है । कार्यक्रम मे महानगर सह मंत्री आनंद , महानगर सेवा  प्रमुख विजय , महानगर सह सेवा प्रमुख सीमा देवी, प्रखंड संगठन मंत्री विजय कुमार, दुर्गा वाहिनी की मांडवी  , ज्योति की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ