रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
नमामि गंगे का आवाह्न " गंगा को स्वच्छ बनाना है, मिलकर करिए शुरुआत "
" कोरोना के विनाश और आरोग्य भारत के लिए मांगा आशीर्वाद "
VaranA$! : संकष्टी गणेश चतुर्थी पर नमामि गंगे ने गणेश घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई । गणेश घाट के कोने कोने की सफाई की । जनमानस की आरोग्यता के लिए विघ्नविनाशक गणेश जी की आराधना की । कोरोना के समूल नाश के लिए गंगेय - गंगा पुत्र भी कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश व मां गंगा की आरती उतारी । श्री गणेश स्तोत्र का पाठ कर सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए हमें मिलकर शुरुआत करनी है । गणेश चतुर्थी के शुभ दिन हम यह संकल्प लें कि गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करेंगे । गंगा निर्मलीकरण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । अवसर पर प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, सोनू, तरुण पंड्या, कृष्णा मोदनवाल, गौतम, शीला रस्तोगी, शकुन देवी, संतोष आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ